Woman Burnt Alive: महिला ने ठुकराया प्रपोजल, सिरफिरे आशिक ने जिंदा जलाया, फिर खुद को भी...
पड़ोसी नरेंद्र पंजाबी से उसके प्रेम संबंध हैं। आरोपी आज उसकी दुकान पर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। महिला ने मना किया तो उसने पेट्रोल से भरे गुब्बारे फेंककर उसे और खुद को आग लगा ली।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय महिला और आरोपी नरेंद्र पंजाबी के बीच प्रेम संबंध चल रहा है।
महिला पहले से शादीशुदा है। उसके बार-बार मना करने के बाद भी नरेंद्र बीते कई दिनों से शादी के लिए उस पर दबाव डाल रहा था। इस बात को लेकर महिला कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है. बहरहाल पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।