Unique Thief: अनोखा चोर! चोरी के बाद छोड़ा नोट, लिखा- 1 महीने में लौटा दूंगा

Unique Thief: तमिलनाडु में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां चोर 79 वर्षीय रिटायर्ड टीचर के घर से 60 हजार रुपए ले उड़ा और एक नोट छोड़ गया। चोर ने नोट में लिखा 'मुझे माफ कर दीजिए।
ये यह सब मैं एक महीने में लौटा दूंगा। घर में कोई बीमार है।' नोट पढ़कर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
सेल्वी 26 जून को सेवानिवृत्त दंपती के घर पहुंची। जब वह वहां पहुंची तो, सेल्विन के घर के घर का दरवाजा खुला देखकर वह चौंक गई। उसने तुरंत इसकी सूचना सेल्विन और उनकी पत्नी को फोन पर दी।
दोनों दंपती वहां से लौटकर वापस आए। आकर उन्होंने घर में देखा तो उनको पता चला कि घर से लगभग 60,000 रुपये और 12 ग्राम सोने के आभूषण और एक जोड़ी चांदी की पायलें चोरी हुई हैं।
उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर मामले की पड़ताल शुरू की। उन्होंने चोरी वाले घर की तलाशी ली, तो उनको एक खत मिला।
यह खत उस चोर का माफीनामा था। उसमें चोर ने इस चोरी के लिए माफी मांगी थी। साथ ही चोर ने वादा किया था कि वह चोरी किया गया सामान एक माह में वापस कर देगा।
उसने माफीनामे में लिखा कि मुझे माफ कर दीजिए, मैं इसे एक महीने में लौटा दूंगा। मेरे घर में कोई बहुत बीमार है, इसलिए मुझे चोरी करनी पड़ रही है। वहीं मेघनापुरम पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।