Movie prime

Trump Rally shooting: फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही बिकने लगी ट्रंप की टी-शर्ट, इतना है प्राइस 

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही चीन में ट्रंप के खून से सने चेहरे और हवा में मुट्ठी लहराते हुए फोटो वाली टी-शर्ट बिकने लगी।
 
Trump Rally shooting: फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही बिकने लगी ट्रंप की टी-शर्ट, इतना है प्राइस 

Trump Rally shooting: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही चीन में ट्रंप के खून से सने चेहरे और हवा में मुट्ठी लहराते हुए फोटो वाली टी-शर्ट बिकने लगी।

 चीन की ई-कॉमर्स कंपनी पर इस टी-सर्ट को 450 रुपए में बेचा जा रहा है। कंपनी पर चीन के साथ-साथ अमेरिका से भी ऑर्डर आ रहे हैं। इन टी-शर्ट्स पर शूटिंग मेक्स मी स्ट्रॉन्गर, आई विल नेवर स्टॉप और फाइट नेवर सरेंडर लिखा है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार (13 जुलाई) को चुनावी रैली में एक युवक ने गोलियां चलाईं और एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी, लेकिन उनकी हालत ठीक है। यह घटना मिल्वाकी में 'रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' से दो दिन पहले हुई। 

इस सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करना शुरू ही किया था कि गोलियां चलने लगीं।

घटना की वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के दौरान ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रख लिया। वहां अफरा-तफरी मच गई और इसी दौरान किसी ने जोर से कहा "नीचे बैठो, नीचे बैठो। 

इसके बाद, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने ट्रंप को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।"

हमले के बाद, पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलने लगा, उन्हें तुरंत मंच से बाहर ले जाया गया। ट्रंप ने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया और कहा कि "हम मुकाबला करेंगे"। इसके बाद, उन्हें कार में बिठाकर पिट्सबर्ग क्षेत्र के एक अस्पताल ले जाया गया।