Supaul Boarding School Firing Case: कहां जा रहे हम ? 5 साल के बच्चे ने क्लासमेट को मारी गोली
Supaul Boarding School Firing Case: बिहार के सुपौल जिले से दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। जहाँ नर्सरी में पढ़ने वाला 5 साल का बच्चा बैग में बंदूक रखकर स्कूल जाता है और तीसरी के बच्चे को गोली मार देता है। गोली चलाने वाला बच्चा बिहार के सुपौल के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है और उसके पिता भी इसी स्कूल में गार्ड हैं।
वहीं, वारदात के बाद आरोपी का पिता स्कूल पहुंचा। उसने प्रिंसिपल की टेबल पर रखा पिस्तौल उठाया और आरोपी को साथ लेकर दीवार फांदकर फरार हो गया।
उसने बाइक स्कूल में ही छोड़ दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चा स्कूल के एक पूर्व गार्ड का बेटा है। जिसका घायल से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। उसकी पहचान कर ली गई है।
पुलिस पिता और बेटे की तलाश कर रही है। वहीं, वारदात के बाद इलाके में तनाव है। लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर त्रिवेणीगंज-अररिया मार्ग पर जाम भी लगाया। लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चा पिस्टल लेकर आया।
त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी रामसेवक रावत ने कहा कि आरोपी बच्चे और उसके पिता की तलाश की जा रही है। घायल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनके पास प्रिंसिपल ने फोन किया था। स्कूल आने की बात कही थी।
विश्वास करना मुश्किल है कि 5 साल का बच्चा इतना हिंसक हो सकता है। सवाल केवल अपराध का नहीं, बल्कि सवाल ये है कि समाज के रूप में हम देश के भविष्य को कैसी परवरिश दे रहे हैं?