Schools Closed News: उत्तराखंड में भारी बारिश, धीमी पड़ी चार धाम यात्रा, कई जिलों में स्कूल बंद

Schools Closed News: मानसून पूरे देश में पहुंच गया है। उत्तराखंड में भी आज से मानसून की शुरुआत हो गई है, जिससे मूसलाधार बारिश हो रही है और जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रशासन हर संभव उपाय कर रहा है ताकि किसी भी आपदा का सामना किया जा सके। वहीं भारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा भी धीमी पड़ गई है,
और बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। इसके चलते स्थानीय निवासियों को नदी के प्रवाह से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
बीती रात से ही राज्य में तेज बारिश हो रही है। देहरादून, ऋषिकेश, चकराता, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर ,नरेंद्र नगर, मसूरी, धनोल्टी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश होने के समाचार हैं।
कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। जिला नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद डीएम के निर्देश पर स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।
आपको बता दें बारिश में आए बाढ़ में लोगों की मौत की खबरें भी आ रही हैं। इसके बावजूद लोग वाटरफॉल, नदियों में नहाने जा रहे और कई हादसे का शिकार हो रहे हैं। UP में 20, महाराष्ट्र में 4 दिनों में 8 और असम में बाढ़ में अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं। मिजोरम में लैंडस्लाइड से 3 की मौत और गुजरात के जूनागढ़ में पानी भर जाने के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।