Movie prime

Reena Letter Of Ahmed: अहमद तुम कैसे हो..., तुम्हारी रीना...', कक्षा 3 के बच्चे ये क्या पढ़ रहे, जानें पूरा मामला

अहमद तुम कैसे हो..., तुम्हारी रीना...' यह एक NCERT के सिलेबस में तीसरी कक्षा की पर्यावरण की किताब में मौजूद कंटेंट है।
 
Reena Letter Of Ahmed: अहमद तुम कैसे हो..., तुम्हारी रीना...', कक्षा 3 के बच्चे ये क्या पढ़ रहे, जानें पूरा मामला

Reena Letter Of Ahmed: 'अहमद तुम कैसे हो..., तुम्हारी रीना...' यह एक NCERT के सिलेबस में तीसरी कक्षा की पर्यावरण की किताब में मौजूद कंटेंट है। दरअसल, बेटी को पढ़ाने के दौरान MP के छतरपुर निवासी डॉ. राघव पाठक नाम के शख्स की नजर इस कंटेट पर गई। 

अब उन्होंने NCERT के सिलेबस पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत की है।  एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है। 

 अहमद तुम कैसे हो..., तुम्हारी रीना...',  कक्षा 3 के बच्चे ये क्या पढ़ रहे, जानें पूरा मामला

इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। एक ओर सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है दूसरी ओर एनसीईआरटी की यह किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।

 राघव ने कहा 'मैं चाहता हूं कि इस पुस्तक के 17 नंबर पेज पर जिस चिट्ठी में अहमद और रीमा का जिक्र है, उसे बदला जाए या फिर इसे हटा दिया जाए। मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है। मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हों।'

 मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ राघव पाठक ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत आवेदन दिया है। मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी।

खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला राज्य सरकार से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता डॉ राघव पाठक को मैंने इस बात की सलाह दी है कि उन्हें अपनी आपत्ति राज्य सरकार को भी लिखित में देनी चाहिए। फिलहाल उनके द्वारा जो शिकायत का आवेदन हमें मिला है, वह हमने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।