PM Kisan 14th Installment: लो जी, हो गया बड़ा खुलासा, जून में इस दिन आएगी 14वीं किस्त! केवल ये लोग ही ले पाएंगे लाभ
Jun 25, 2023, 23:19 IST
PM Kisan 14th Installment: सरकार की तरफ से हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की धनराशि जारी की जाती है जिसे तीन किस्तों में भेजा जाता है हर क़िस्त दो हजार रुपये की होती है। सरकार की इस योजना के तहत अब तक 13 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है जबकि 14वी क़िस्त की राशि जल्द ही ट्रांसफर होने वाली है।
कब जारी होगा 14वीं किस्त का पैसे?
कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खाते में 14वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर सकती है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को 30 जून तक किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आसानी से योजना में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।किसानों के खाते में सीधे होती है ट्रांसफर
किसान को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है सरकार की तरफ से DBT के जरिए किसानों के खाते में सीधे ये राशि भेजी जाती है। लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 30 जून तक पीएम किसान योजना की राशि किसानों को जारी कर दी जाएगी।ऐसे चेक करें ताजा अपडेट
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है, beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।