Movie prime

Online Fraud: गंदी फिल्म देखने के नाम पर ठगी, मेल से हो रहा खेल, जानें लें जल्दी से... 

बीते कुछ समय से कई लोगों के ईमेल पर लीगल नोटिस का मेल आ रहा है।
 
Online Fraud: गंदी फिल्म देखने के नाम पर ठगी, मेल से हो रहा खेल, जानें लें जल्दी से... 

Online Fraud: बीते कुछ समय से कई लोगों के ईमेल पर लीगल नोटिस का मेल आ रहा है। ठग उन्हें मेल भेजकर चेतावनी देते हैं कि आपको चाइल्ड पोर्न देखते पकड़ा गया है। आप पर लीगल एक्शन होगा। 

ये क्रिमिनल्स अब लोगों के गूगल सर्च हिस्ट्री को देखकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। ईमेल देखने के बाद लोग सदमे में आ जा रहे हैं और ठगों के जाल में फंसकर लाखों रुपए लुटा रहे हैं। साइबर पुलिस ने कहा है कि ये मेल फर्जी हैं। 

इस मेल को पढ़ने के बाद कई लोग मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गए. कई ने मेल डिलीट कर दिया तो कई ने मेल आईडी इनएक्टिव कर दी।  ऐसे लोग फ्रॉड से तो बच गए लेकिन उनकी लाइफ तनाव के बीच कटी। 

 कई जो इस मेल के बाद आने वाले कॉल के चक्कर में पड़े, वो पैसे गंवा बैठे. अब कई लोगों द्वारा कंप्लेन मिलने पर साइबर पुलिस ने लोगों को इस तरीके के प्रति जागरूक किया है। उन्होने लोगों से ऐसे मेल को पढ़कर घबराने को नहीं कहा है. ये मात्र ठगी का एक जरिया है।