Manipur Violence: यहां फिर भड़की हिंसा, ड्रोन से गिराए गए बम, भारी बवाल

Manipur Violence: मणिपुर एक बार फिर हिंसा और गोलीबारी की चपेट में है। इस बार कुकी उग्रवादियों ने कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने इन इलाकों में जमकर फायरिंग की और ड्रोन से बम गिराए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 2 सुरक्षाकर्मियों समेत 9 लोग घायल हुए हैं। मणिपुर गृह विभाग ने इसे आतंकी हमला बताया है। हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने इंफाल पश्चिम जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।
असल में मणिपुर में तीन समुदाय सक्रिय हैं- इसमें दो पहाड़ों पर बसे हैं तो एक घाटी में रहता है। मैतेई हिंदू समुदाय है और 53 फीसदी के करीब है जो घाटी में रहता है। वहीं दो और समुदाय हैं- नागा और कुकी, ये दोनों ही आदिवासी समाज से आते हैं और पहाड़ों में बसे हुए हैं।
अब मणिपुर का एक कानून है, जो कहता है कि मैतेई समुदाय सिर्फ घाटी में रह सकते हैं और उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में जमीन खरीदने का कोई अधिकार नहीं होगा। ये समुदाय चाहता जरूर है कि इसे अनुसूचित जाति का दर्जा मिले, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है।