Maharashtra Band: बड़ी खबर! 24 अगस्त को इस राज्य को बंद करने का एलान, जानें वजह ?
Maharashtra Band: महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। महाराष्ट्र में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, रेप की घटनाओं और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। बता दें, बदलापुर में हुए यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में आदर्श विद्यामंदिर स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर स्कूल के टॉयलेट में सफाईकर्मी ने यौन उत्पीड़न किया। कुछ दिन पहले एक पीड़ित बच्ची ने अपने माता-पिता को इस हैवानियत के बारे में बताया, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। 24 वर्षीय आरोपी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई।
स्कूल के सफाई कर्मचारी द्वारा चार साल की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने की खबर फैलते ही लोग भड़क गए। घटना के विरोध में मंगलवार सुबह हजारों लोग स्कूल के सामने जमा हो गए। इस दौरान पथराव भी हुआ और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित किया। मंगलवार सुबह 10 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पटरियों को जाम कर दिया, जिससे 10 घंटे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं। काफी समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो शाम में लाठीचार्ज कर उन्हें पटरियों से हटाया गया। इस घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।