Kolkata Rape Case: कोलकाता रेपकांड में मृतक डॉक्टर के पिता का बड़ा खुलासा, मुझे पैसा ऑफर हुआ, और...

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेपकांड में जान गंवाने वाली महिला डॉक्टर के पिता ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला के पिता ने कहा- शुरूआत से ही पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की।
हमें बेटी का शव देखने नहीं दिया गया और घंटों तक पुलिस स्टेशन में इंतजार कराया गया।
बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मामले को दबाने के लिए रिश्वत देने की कोशिश भी की।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में कोलकाता समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार के ऑफिसों के घेराव के दौरान पांसकुड़ा और ओंडा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई।
वहीं, कांग्रेस ने भी इस मामले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जांच में तेजी लाने की मांग की।
महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाओं को रोकने में ‘विफलता’ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा और बांकुड़ा जिले के ओंडा में नारेबाजी की और टायर जलाए.