Movie prime

Intel Share Price: 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट, 26% टूटा यह दिग्गज शेयर 

दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकर्स कंपनियों में से एक Intel के शेयरों में 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
 
Intel Share Price: 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट, 26% टूटा यह दिग्गज शेयर 

Intel Share Price:  दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकर्स कंपनियों में से एक Intel के शेयरों में 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के खराब रिजल्ट आने के बाद निवेशकों ने बिकवाली शुरू की और देखते ही देखते ये शेयर एक ही दिन में 26% टूट कर 21.48 डॉलर पर आ गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है।

दरअसल जुलाई महीने के लिए जो जॉब डेटा सामने आया है उसमें बेरोजगारों की संख्या उम्मीद से ज्यादा रही है. इसके बाद माना जा रहा है कि अमेरिकी इकोनॉमी पर मंदी हावी हो रहा है। 

जुलाई के महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% पर पहुंच गई जो अक्टूबर 2021 के बाद सर्वोच्च स्तर है।  इसके बाद चारों तरफ बिकवाली देखी गई. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4% के नीचे बना हुआ है जो दिसंबर 2023 के बाद निचले स्तर पर है.

कमजोर जॉब डेटा के बाद अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बहुत जल्द इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा। जेपी मॉर्गन ने कहा कि 2024 में फेडरल रिजर्व दो बार इंटरेस्ट रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करेगा जो सितंबर और नवंबर के महीने में होगा। 

CITI ने कहा कि फेडरल रिजर्व आने वाले समय में 125 bps की कटौती करेगा. सितंबर और नवंबर में 50-50 bps की कटौती की जाएगी. दिसंबर में 25 bps की कटौती संभव है। गोल्डमैन सैश ने कहा कि 2024 में फेडरल रिजर्व 75 bps की कटौती कर सकता है।