Movie prime

IND vs WI 2023 Schedule: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा की हुई छुट्टी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें...

 
IND vs WI 2023 Schedule: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा की हुई छुट्टी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें...
IND vs WI 2023 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। जिसकी वजह इनका लंबे समय अच्छे फॉर्म न होना था। वह रन तो बना रहे थे, लेकिन लगातार उनका बल्ला नहीं बोल रहा था। अजिंक्य रहाणे को फिर मिली उपकप्तानी की कमान इनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फिर टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि उन्हें एक बार फिर उपकप्तानी की कमान सौंपी गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में फ्लॉप थे पुजारा इससे पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि पुजारा की जगह अब किसी अन्य खिलाडी को शामिल किया जा सकता है और ऐसा ही देखने को मिला। लम्बे टाइम से काउंटी में खेलने के बाद भी पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में फ्लॉप रहे थे, दोनों पारियों में उनके रन देखने को नहीं मिले थे। टीम इंडिया को फाइनल में हार का समाना करना पड़ा था। क्या पुजारा के लिए रस्ते बंद हो गए टीम इंडिया के पुजारा के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद होते दिखाई दे रहे है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ भिड़ने बाद टीम इंडिया को सीधे दिसंबर में टेस्ट मैच खेलना है। तब तक वह करीब 36 वर्ष के हो जाएंगे। अगर वेस्टइंडीज में यशस्वी, ऋतुराज में से कोई एक बेहतरीन फॉर्म में आ गया तो पुजारा का टीम में शामिल होने मुश्किल हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह बंद हो गए हैं। उनके साथी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 16 महीने तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद वापसी की है। पुजारा को घरेलू और काउंटी मैचों में बड़ी पारियां खेलनी होंगी। उसके बाद देखा जाएगा कि उनकी वापसी होती है या नहीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, इशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार। IND vs WI 2023 Schedule देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।