Movie prime

UP Honey Trap: IAS बताकर युवती ने PCS अधिकारी से कर ली शादी, खूब शॉपिंग की और जमकर ऐंठे पैसे, सच पता चला तो छूटे पसीने

 
UP Honey Trap: IAS बताकर युवती ने PCS अधिकारी से कर ली शादी, खूब शॉपिंग की और जमकर ऐंठे पैसे, सच पता चला तो छूटे पसीने
UP Honey TrapUP Honey Trap:  उत्तर प्रदेश के आगरा एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। जिसमे अब आगरा के राज्य कर अधिकारी नोबिल कुमार भी इसके शिकार हो गए। अंडरकवर आईएएस अधिकारी बताकर फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती कर ली। प्रेम जाल में फंसा कर शादी भी कर ली। खूब शॉपिंग की और जमकर पैसे ऐंठे कई दिन साथ रहने के बाद कल्पना ने खूब शॉपिंग की और जमकर पैसे ऐंठे। फिर कुछ दी बाद वह अपने माइके चली गई। इसके बाद अधिकारी को युवती की धोखाधड़ी का पता चला। इसी तरह बहुत लोगों को को बनाया अपना शिकार वह पूर्व में कई और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को इसी तरह फंसा चुकी थी। उन्होंने डीसीपी सिटी से शिकायत की। मामले में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। नोबिल कुमार आगरा में राज्य कर अधिकारी हैं... बता दें मैनपुरी की रहने वाले नोबिल कुमार आगरा में राज्य कर अधिकारी हैं। इसी तरह बहुत लोगों को को बनाया अपना शिकार । नोबिल कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है। फेसबुक के जरिये हुई थी शुरुआत उसने शादी से पहले खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया था और उनसे हजारों रुपए ऐंठ लिए। नोबिल और कल्पना के रिश्ते की शुरुआत फेसबुक के जरिए थी। वहीं अब पीसीएस अधिकारी नोबिल कुमार की शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी छानबीन शुरू कर दी है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।