High Alert in Jammu: जम्मू में हाई अलर्ट घोषित! आर्मी स्कूल किए गए बंद
High Alert in Jammu: पंजाब के पठानकोट में कुछ संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर जम्मू में आर्मी स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। सेना और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। पंजाब पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गांव फंगतोली में तीन संदिग्ध एक घर में दीवार फांद कर घुसे और रोटी मांगने लगे। डर के मारे परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि तीन लोग उनके घर दीवार फांद कर आए और कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे।
उन्होंने डर के कारण दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और घातक कमांडो फोर्स ने चप्पे-चप्पे को खंगाला।
गांव में जब से संदिग्ध दिखे थे तभी से पुलिस और सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। संदिग्धों की मूवमेंट के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है।