Movie prime

Haryana Congress News: कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने भेज दिया नोटिस

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेज ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई है।
 
Haryana Congress News: कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने भेज दिया नोटिस

Haryana Congress News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेज ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई है। उन्हें रेलवे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने यह दावा किया है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए शुक्रवार को विनेश ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद रेलवे ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।  वेणुगोपाल ने कहा कि फोगाट को व्हाट्सएप के जरिए नोटिस मिला।

वेणुगोपाल ने कहा कि फोगट का एकमात्र "अपराध" राहुल गांधी से मिलना था और रेलवे अधिकारियों से उन्हें राहत देने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने का आग्रह किया, उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "राजनीति मत करो; बस औपचारिकताएं पूरी करो।"

 फोगाट ने शुक्रवार सुबह भारतीय रेलवे में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

बता दें कि शुक्रवार को फोगाट और पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।