Movie prime

Farmers Protest: किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का एलान, कल करेंगे अंबाला एसपी आफिस का घेराव

शंभू बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का एलान कर दिया है।
 
Farmers Protest: किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का एलान, कल करेंगे अंबाला एसपी आफिस का घेराव

Farmers Protest:  शंभू बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा 'शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसानों ने नहीं, बल्कि सरकार ने सड़क बंद कर रखी है।'

1 हफ्ते पहले पंजाब-हरियाणा HC ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार SC पहुंच चुकी है। ऐसे में बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी।

वहीं हाईकोर्ट के आदेश छह दिन बीतने के बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया है। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर आमजन के लिए खोलने का आदेश दिया था। 17 जुलाई को एक सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा। 

 आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। हरियाणा सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में दायर स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) पर इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है। हरियाणा सरकार की ओर से बीते सप्ताह एसएलपी दायर की गई थी। 

 शंभू बॉर्डर पर फिर से किसानों की संख्या बढ़ती देख हरियाणा पुलिस की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई है। बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस ने वज्र वाहन बढ़ा दिए हैं। इन सबके बीच किसानों ने दिल्ली कूच के लिए एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है।