Movie prime

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन 2.0 की तैयारी, 15 अगस्त को करेंगे दिल्ली कूच

किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं।
 
Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन 2.0 की तैयारी, 15 अगस्त को करेंगे दिल्ली कूच

Farmers Protest 2.0:  किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि वे 15 अगस्त को 3 नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली कूच करेंगे।

 मौके पर इन कानूनों की कॉपियों को जलाने की भी घोषणा की है। 1 अगस्त को मोदी सरकार की अर्थी जलाने का भी एलान किया है। MSP कानून को लेकर सभी जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे।

फिलहाल शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर बंद हैं। जब भी ये बॉर्डर खुलेंगे, किसान दिल्ली की तरफ कृच जरूर करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए आगे कहा कि 31 अगस्त को  ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान बॉर्डर पर इकट्ठे हों। 1 सितम्बर को हरियाणा में महारैली होगी।

22 सितम्बर को पीपली में बड़ी रैली करेंगे। सरवन सिंह ने यह भी कहा कि आशीष मिश्रा मोनू, जो किसानों का कातिल था, उसकी जमानत हो गई। इस तरह के लोग जेल में होने चाहिएं। 

इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों पर गोलियां बरसाने वाले पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति मैडल देने के विरोध में भाजपा के पुतले फूंके जाएंगे।