Movie prime

David Warner AUS vs PAK: वॉर्नर ने पाकिस्तानियों को रुला दिया...163 रन बनाकर मचाई सनसनी

 
David Warner AUS vs PAK: वॉर्नर ने पाकिस्तानियों को रुला दिया...163 रन बनाकर मचाई सनसनी
David Warner AUS vs PAK: WC के 18वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 163 रन की पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के लगाए। वनडे क्रिकेट में वॉर्नर का यह 21वां शतक है। इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वॉर्नर का वनडे विश्व कप में यह पांचवा शतक था। पोंटिंग ने भी विश्व कप में कुल 5 शतक लगाए हैं। WC में सबसे ज्यादा शतक (7) रोहित के नाम है। डेविड वॉर्नर को वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से बैटिंग करना पसंद रहा है। वॉर्नर का वनडे क्रिकेट में यह पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2017 में दो और 2019 में एक शतक लगाया था। वहीं अब 2023 में उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ शतक निकला है। यह दूसरा मौका है जब विश्व कप में वॉर्नर ने इस टीम के खिलाफ शतक ठोका है। वनडे में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर 8 - रोहित शर्मा 7 - डेविड वार्नर 5 - सचिन तेंदुलकर 5 - क्रिस गेल 5-विराट कोहली