Movie prime

Bank Holidays July 2024:  फटाफट निपटा लें अपने बैंक सम्बन्धी काम, जुलाई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक; देखें पूरी लिस्ट  

 
Bank Holidays July 2024

Bank Holidays July 2024:  बैंक से आज के समय में हर किसी को कोई न कोई काम तो पड़ता ही रहता है। कभी पैसे निकलवाना तो कभी जमा करवाना इसके जैसे न जाने कितने काम। वैसे तो ये सभी काम आज के समय में ऑनलाइन हो जाते हैं लेकिन किसी को यदि ज्यादा पैसा निकलवाना हो या जब एटीएम न हो तो न चाहते हुए भी बैंक में जाना ही पड़ता है। 

ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि यदि आप बैंक जा रहे हैं तो कही बैंक में छुट्टी तो नहीं। आज हम आपको एक दिन की नहीं बल्कि पूरे जुलाई महीने की बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जायेगा की किस दिन किस राज्य में जुलाई में बैंक बंद रहेंगे। 

Bank Holidays List

3 जुलाई - बेह दीनखलाम की वजह से शिलांग के बंद रहेंगे बैंक। 

6 जुलाई - मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल यानी एमएचआईपी दिवस के मौके पर अजवाल में बंद रहेंगे बैंक। 

7 जुलाई - रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8 जुलाई - कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में बंद रहेंगे बैंक।

9 जुलाई - द्रुक्पा त्से-जी की वजह से गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक। 

13 जुलाई - महीने का दूसरा शनिवार है जिसके कारण इस दिन पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई - रविवार है इसलिए इस दिन पूरे देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 जुलाई - उत्तराखंड का मशहूर त्योहार हरेला है जिसके कारण देहरादून में बंद रहेंगे बैंक।

17 जुलाई - मुहर्रम होने के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों की रहेगी छुट्टी।

21 जुलाई - रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 

27 जुलाई - चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 

28 जुलाई - रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।