टेक्नोलॉजी

1 अक्टूबर से बंद होगा UPI का ये फीचर, लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर!

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से UPI का पीयर-टू-पीयर 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर बंद कर दिया जाएगा। यह कदम इस फीचर से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है। फिलहाल इस फीचर से प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये तक की रिक्वेस्ट संभव है। मर्चेंट्स इसका इस्तेमाल जारी रख सकेंगे, लेकिन यूजर्स के बीच यह सेवा खत्म हो जाएगी।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में पीयर-टू-पीयर (P2P) ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ सुविधा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य इस फीचर से जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाना है। ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांजैक्शन’ विकल्प से कोई भी व्यक्ति दूसरे यूजर से पैसे की मांग कर सकता है, लेकिन कई स्कैमर्स इस सुविधा का गलत उपयोग कर लोगों को पेमेंट अप्रूव करने के लिए गुमराह कर देते थे।

मौजूदा सीमा
NPCI द्वारा 29 जुलाई को जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 के बाद UPI P2P कलेक्ट ट्रांजैक्शन को किसी भी रूप में प्रोसेस करने की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल इस सुविधा के तहत एक कलेक्ट रिक्वेस्ट की लिमिट प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये है और एक यूजर दिन में अधिकतम 50 सफल P2P क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकता है। हालांकि व्यापारी अपने ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए इस फीचर का उपयोग पहले की तरह कर सकेंगे।

फीचर का उद्देश्य और गिरता इस्तेमाल
NPCI के अनुसार, सभी सदस्य बैंक और UPI ऐप्स को P2P ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ को इनिशिएट, रूट या प्रोसेस करने से रोक दिया जाएगा। यह फीचर शुरू में दोस्तों या परिवार को बकाया पेमेंट की याद दिलाने के लिए लाया गया था, लेकिन UPI में स्प्लिट पेमेंट विकल्प आने के बाद इसका उपयोग काफी कम हो गया।

भारत में UPI का दबदबा
UPI आज भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल भुगतान साधन है, जो हर महीने लगभग 20 अरब ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करता है, जिनकी कुल वैल्यू करीब 25 लाख करोड़ रुपये है। देश में करीब 40 करोड़ यूनिक UPI यूजर्स हैं। P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर को हटाने का NPCI का फैसला सुरक्षा को मजबूत करने और यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें : ‘मन्ने आवे हिचकी’ पर सपना चौधरी का कातिलाना डांस, फैंस बोले- रील नहीं रियल कातिल है!

Taza Khabar 4U Team

Taza Khabar 4u एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनसरोकार से जुड़ी हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जो खासतौर पर हरियाणा राज्य की जमीनी हकीकत को सबसे पहले और सटीक तरीके से आपके सामने लाने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाना है – बिना किसी दबाव और पक्षपात के। हमारी टीम में अनुभवी पत्रकार, युवा संवाददाता, शोधकर्ता और डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स शामिल हैं, जो राजनीति, शिक्षा, रोजगार, अपराध, प्रशासन, और जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर मजबूत और प्रमाणिक रिपोर्टिंग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button