Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के चैलेंज को पहलवानों ने स्वीकारा, बोले- हम किसी भी तरह के टेस्ट के लिए हैं तैयार
May 22, 2023, 14:59 IST

Wrestlers Protest: देश के पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। वहीं रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने आज स्वीकार कर लिया। बृजभूषण शरण सिंह की तरह टेस्ट कराने को तैयार बजरंग पुनिया ने कहा कि वे बृजभूषण शरण सिंह की तरह अपना पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। बता दें बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वे नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके साथ ये भी मांग की कि उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट करवाया जाए। अब बजरंग पुनिया भी इसका जवाब दे चुके हैं। पिछले 1 महीने से धरना जारी बता दें रेसलर्स 1 महीने से जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं। उन्हें खाप पंचायतों, किसान प्रदर्शनकारियों सहित कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वहीं 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
