Movie prime

Weather Update: मानसून बना मुसीबत !  UP- बिहार में अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत; आज 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देशभर के लगभग सभी राज्यों में मानसून झूम के बरस रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम में हिमाचल प्रदेश से लेकर पूरब बिहार और पूर्वोत्तर में असम तक भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है और बाढ़ की गंभीर स्थिति बनती जा रही है।
 
Weather Update

Weather Update: देशभर के लगभग सभी राज्यों में मानसून झूम के बरस रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम में हिमाचल प्रदेश से लेकर पूरब बिहार और पूर्वोत्तर में असम तक भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है और बाढ़ की गंभीर स्थिति बनती जा रही है। वहीं असम के 35 में से 30 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 24.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

उत्तराखंड के गढ़वाल डिविजन में भारी बारिश के चलते आज चार धाम यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुंड नेशनल हाईवे-107 पर यातायात रोक दिया गया है। इससे पहले शनिवार (6 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी।

वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है। रिलीफ डिपार्टमेंट के मुताबिक दो लोगों की मौत बिजली गिरने से, एक व्यक्ति की मौत डूबने से, जबकि तीन लोगों की मौत बारिश संबंधित घटनाओं में हुई। 

इधर बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बज्रपात (बिजली गिरने) से 9 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई और रेड, ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किए हैं। 

वहीं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की बाढ़ में अब तक 114 जंगली जानवरों की जान चली गई है, जबकि 95 जानवरों को अब तक बचा लिया गया है। पार्क में शुक्रवार तक 77 जानवरों की जान गई थी। फिलहाल 34 जानवरों का इलाज चल रहा है जबकि 50 अन्य को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

आज 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार (7 जुलाई) के लिए पांच राज्यों- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अलर्ट और 17 राज्यों- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।