Movie prime

Weather Today: हरियाणा समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश-बर्फबारी के आसार; देखें देशभर के मौसम का हाल

 
Weather Today: हरियाणा समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश-बर्फबारी के आसार; देखें देशभर के मौसम का हाल
Weather Today: उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के चलते मौसम एक बार फिर कूल कूल हो गया है। कल जहां दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में तेज़ बारिश ने वीकेंड का मजा दोगुना कर दिया वहीं आज भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर भी जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है। हिमाचल और उत्तराखंड़ के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की चादर से ढंक गए हैं। इसके अलावा राजस्थान से लेकर तमाम राज्यों में भी गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, हरियाणा, उत्तर-पूर्व, राजस्थान समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है। तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश की गतिविधियां जो पश्चिमी हिमालय पर काफी कम हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।