Movie prime

Violence Erupts Again In Manipur: फिर भड़की हिंसा, भारी बवाल में 5 की मौत, सभी स्कूल-कॉलेज बंद

मणिपुर में फिर हिंसा भड़की है। आज प्रदेश के जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है।
 
Violence Erupts Again In Manipur: फिर भड़की हिंसा, भारी बवाल में 5 की मौत, सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Violence Erupts Again In Manipur: मणिपुर में फिर हिंसा भड़की है। आज प्रदेश के जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई। 4 अन्य लोग मचे बवाल में आपसी गोलीबारी में मारे गए। फिलहाल, अधिकारी हालात पर नजर रख हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

राज्य में तनाव को देखते हए सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) ने कानून-व्यवस्था लागू करने में सरकार की विफलता के विरोध में काम बंद करने और जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इंफाल में सुबह से सभी दुकानें बंद हैं। सड़कें और बाजार सुनसान पड़े हैं।

7 दिनों में हिंसा की चौथी घटना, 1 सितंबर से अब तक 6 की मौत मणिपुर में 1 सितंबर से अब तक, 7 दिनों के भीतर हिंसा की 4 बड़ी घटनाएं हुई हैं। 7 सितंबर की घटना को छोड़ दें तो अन्य तीन घटनाओं में 3 लोगों की मौत और 12 घायल हुए हैं।

 करीब एक साल से जारी हिंसा में पहली बार ड्रोन से हमला मणिपुर में मई 2023 से हिंसा जारी है। हालांकि, इस साल सितंबर में पहली बार ड्रोन हमला देखने को मिला। इंफाल वेस्ट जिले के कोत्रुक गांव में 1 सितंबर को उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और कडांगबांड घाटी के निचले इलाकों में फायरिंग की और ड्रोन से हमला किया। इसमें 2 लोगों की मौत और 9 घायल हुए।