Movie prime

Vegetarian Thali Price: जून में 10 प्रतिशत महंगी हो गई वेज थाली, ये सब्जियां बनीं विलेन, देखें नॉनवेज थाली का क्या है हाल

शाकाहारी भोजन करने वालों को जून महीने में भी महंगाई का झटका लगा है।
 
Vegetarian Thali Price: जून में 10 प्रतिशत महंगी हो गई वेज थाली, ये सब्जियां बनीं विलेन, देखें नॉनवेज थाली का क्या है हाल

Vegetarian Thali Price: शाकाहारी भोजन करने वालों को जून महीने में भी महंगाई का झटका लगा है। प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में उछाल के चलते जून 2024 में वेज थाली की औसत कीमत में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 

रिपोर्ट के मुताबिक वेज थाली की औसत कीमत 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29.4 रुपए हो गई है जो पिछले वर्ष जून 2023 में 26.7 रुपए रही थी।

खबर के मुताबिक, शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर तथा आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल है। रिपोर्ट में शाकाहारी थाली की कीमत में कुल वृद्धि का कारण टमाटर की कीमतों में 30 प्रतिशत, आलू में 59 प्रतिशत और प्याज में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी को बताया गया है। 

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के मामले में रबी की फसल के रकबे में भारी गिरावट से आवक कम रही, जबकि मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार कम हुई।

 कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान के कारण ग्रीष्मकालीन फसल में संक्रमण होने से टमाटर की आवक पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हुई। रिपोर्ट में कहा गया, 

इसके अलावा रकबे में कमी के कारण चावल की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप आवक कम रही। प्रमुख खरीफ महीनों में सूखे के कारण दालों की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 मांसाहारी थाली की कीमत जून में घटकर 58 रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसकी कीमत 60.5 रुपये थी। मई में इसकी कीमत 55.9 रुपये प्रति थाली थी।