Movie prime

Vasant Kunj Mahipalpur Tunnel: बड़ी खुशखबरी! साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना होगा आसान, इस महाजाम वाले रूट पर बनेगी 5KM की टनल

 
Vasant Kunj Mahipalpur Tunnel: बड़ी खुशखबरी! साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना होगा आसान, इस महाजाम वाले रूट पर बनेगी 5KM की टनल
Vasant Kunj Mahipalpur Tunnel: दिल्ली-हरियाणावालों के लिए एक अच्छी खबर है। वसंत कुंज स्थिति नेल्सन मंडेला मार्ग से महिपालपुर में शिव मूर्ति तक तकरीबन 2 हजार करोड़ की लागत वाली प्रस्तावित टनल को अब ग्रीन सिग्नल मिल गया है। इससे बिना जाम के गुरुग्राम व एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा। पांच किलोमीटर लंबी इस टनल के बनने से तीन NH, दिल्ली-जयपुर, द्वारका एक्सप्रेसवे व नेल्सन मंडेला मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दिल्ली NCR वालों का समय बचेगा। 5 किलोमीटर लंबे टनल को बनाने के लिए मिली मंजूरी कहा जा रहा है कि इस टनल के डिजाइन में काफी समय से कुछ तकनीकी दिक्कतें हो रही थी। जिसके बाद अब डिज़ाइन में बदलाव किय गया है। केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा इस 5 किलोमीटर लंबे टनल को बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि यह टनल वसंत कुंज स्थित नेलसन मंडेला मार्ग से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति चौराहे तक वसंत कुंज के कई सेक्टरों से होकर जाएगी। Vasant Kunj Mahipalpur Tunnel: बड़ी खुशखबरी! साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना होगा आसान, इस महाजाम वाले रूट पर बनेगी 5KM की टनल   कितनी है टनल की कुल लागत? बता दें कि लोगों को इस रास्ते पर फ़िलहाल बहुत से रेड सिग्नल्स और ट्रैफिक जाम झेलना पड़ता है जिसके चलते लोगों के समय की भी काफी बर्बादी होती है। 6 महीने पहले ही इस सुरंग की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दी गई थी लेकिन प्रोजेक्ट में कुछ विशेषज्ञों के सुझाव के बाद डिज़ाइन में बदलाव किया गया। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत DPR में पहले 1545 करोड़ रखी गई थी लेकिन बदलाव के बाद इस टनल की कुल लागत 1948 करोड़ पहुंच गई। देश की सबसे चौड़ी टनल जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल मंडेला मार्ग स्थित NH-148AE से शिव मूर्ति चौक स्थित NH-248 BB (द्वारका एक्सप्रेसवे) और NH-48 (Delhi-Jupar) की दूरी करीब 8KM है। इस हिस्से में नेशनल हाइवे के चलते वाहनों का दबाव काफी ज्यादा रहता है, जिससे व्यस्त समय में लंबा जाम देखने को मिलता है। इस छोटी सी दूसरी को कई बार तय करने में 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है। बता दें कि टनल बनने के बाद यह दूरी घटकर 4.983 किलोमीटर रह जाएगी। दावा किया जा रहा है कि नेल्सन मंडेला मार्ग पर बनने वाली टनल देश की सबसे चौड़ी टनल होगी। जिस पर रोजाना तीन लाख वाहन चलेंगे। ये भी पढ़ें :  पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000! लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक