Movie prime

Tomato Price Hike: टमाटर का भाव मत पूछना, लगेगा जोरदार करंट... जानिए दाम बढ़ने की क्या है असली वजह?

 
Tomato Price Hike: टमाटर का भाव मत पूछना, लगेगा जोरदार करंट... जानिए दाम बढ़ने की क्या है असली वजह?
Tomato Price Hike: टमाटर के दामों में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई है। बता दें पिछले सप्ताह में देश के अधिकांश हिस्सों में खुदरा बाजार में टमाटर के दाम दुगने होकर 80-120 प्रति रुपए किलोग्राम हो गई हैं, जबकि थोक कीमतें अचानक गिरावट के बाद 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 65-70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। टमाटर की कीमतें बढ़ने के कुछ मुख्या कारण सामने आये हैं आइये जानते हैं इनके बारे में... टमाटर की कीमत बढ़ने के ये हैं कारण देश में ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100-120 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसके पीछे कारण कई राज्यों में बारिश है। इसके चलते टमाटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है। पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है। यही कारण है की टमाटर के दामों में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली से MP तक टमाटर के ताज़ा भाव एक महीने पहले तक यही लाल टमाटर रिटेल में 10 से 20 रुपये तक बिक रहा था। वहीं बीते दो हफ्ते पहले भी इसकी कीमत बाजारों में होलसेल में 30 से 35 रुपये औऱ रिटेल में 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इस हिसाब से देखें तो अब इसका भाव दोनों ही मंडियों में लगभग दोगुना हो चुका है। दिल्ली में एक किलो टमाटर 70 से 100 रुपये, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपये बिक रहा है। यूपी और पंजाब में भी यही दाम देखने को मिल रहा है। जल्द आ सकती है गिरावट माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में कीमतें में गिरावट आ सकती है। क्‍योंकि कई नई जगहों से फिर से टमाटर की फिर से खेती शुरू होने वाली है। वहींयदि हिमाचल प्रदेश के साथ बाकि हिसों में तेज बारिश होती है तो कीमतें स्थिर रह सकती हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।