Movie prime

Sona-Chandi Ke Bhav: सोने चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट देख लें भाव

 
Sona-Chandi Ke Bhav: सोने चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट देख लें भाव
Sona-Chandi Ke Bhav: क्या आप भी आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत आज 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई है। जबकि चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। देश में आज 999 प्योरिटी वाला 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की भाव 58902 रुपये है, वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी 70041 रुपये किलो पर कारोबार कर रही है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

  • 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 58666 रुपये।
  • 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53954 रुपये।
  • 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44177 रुपये।
  • 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) 34458 रुपये।
  • 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70041 रुपये।
एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह वहीं इस समय के गोल्ड और सिल्वर के दाम देखते हुए एक्सपर्ट ने चांदी खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गोल्ड में 58027, 58,300-58,400 रुपये के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 58,700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट पहले 57,700 और 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम होंगे। इंटरनेशनल मार्केट में यह 1,910-1,905 डॉलर प्रति औंस के लेवल तक जा सकता है। घर बैठे ऐसे जानें दाम अगर आप भी घर बैठे सोने और चांदी (Gold Silver Price) के रेट जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है। इसके तुरंत बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।