Movie prime

Share Market Live Update : शेयर बाजार में भयंकर तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर बंद, इन शेयरों में उछाल 

शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया।
 
Share Market Live Update : शेयर बाजार में भयंकर तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर बंद, इन शेयरों में उछाल 

Share Market Live Update : शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया। इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही। ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही।

 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों में से 20 शेयर खबर लिखे जाने तक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर (HUL Share) में आई र ये 3.23% चढ़कर 2703.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share) 2.06% की तेजी के साथ 1466.85 रुपये पर पहुंच गया था।

 लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप के Tata Steel, Titan, Tata Motors के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा था. वहीं Asian Pants, M&M, जैसे शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी GICRE Share (3.99%) और Manyavar Share (3.29%) में देखने को मिली।

स्मालकैप कंपनियों में शामिल IndoAmin Share 17.34% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Camlin Fin 14.49%, Chennpetro Share 14.38% चढ़ गया था। इस बीच MTNL Share में भी 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।