School and College Closed : भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद का एलान, देखिए कही आपके शहर में तो नहीं है स्कूल कॉलेज बंद
Jul 26, 2023, 07:43 IST

School and College Closed : देश भर में बारिश का दौर जारी है। देश के कई हिस्सों में तो जमकर बरसात हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अगले दो दिन भी भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 26 से 29 जुलाई तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। देश में हो रही भारी बारिश के चलते कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद का एलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। तेलंगाना में भी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही केरल में कन्नूर, कोझिकोड और वायनाड में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कर्नाटक के चिकमंगलुरु में भी स्कूल-कॉलेज बंद। उत्तराखंड के चमोली में स्कूल-कॉलेज बंद का एलान कर दिया गया है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।