Movie prime

Ring Railway : सड़क पर कम होगा ट्रैफिक! इस शहर के चारों ओर बिछेगी रेलवे लाइन, 23 हजार करोड़ खर्च होंगे
 

भारत के शहरों में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, जिससे निपटने के लिए सरकार अनके कदम उठा रही है ।
 
Ring Railway : सड़क पर कम होगा ट्रैफिक! इस शहर के चारों ओर बिछेगी रेलवे लाइन, 23 हजार करोड़ खर्च होंगे

Ring Railway :  भारत के शहरों में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, जिससे निपटने के लिए सरकार अनके कदम उठा रही है । बैंगलोर, जो ट्रैफिक जाम के लिए प्रसिद्ध है, वहीं भारतीय रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। बैंगलोर के चारों ओर एक सर्कुलर रेल नेटवर्क बनाया जाएगा, जो ट्रैफिक जाम को कम करने में मदद करेगा। 

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने घोषणा की कि बैंगलोर शहर के चारों ओर सर्कुलर रेल नेटवर्क बनाया जाएगा। आपको जानकारी दें दे कि इसकी डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है।

287 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाने और ट्रेन चलाने पर करीब 23 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसकी खास बात यह है कि यह देश का सबसे बड़ा सर्कुलर रेल नेटवर्क होगा।

 ट्रैफिक जाम में कमी 

बैंगलोर की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा और जाम से छुटकारा मिलेगा। लोकल ट्रेन सर्विस को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। वहीं  शहर के चारों ओर बाहरी जगहों पर रहने वालों को भी इसका फायदा होगा।

ये होंगे ट्रेन की संभावित रूट्स 

प्रस्तावित रेल नेटवर्क के तहत निडवाना, दोद्दाबल्‍लापुर, देवनहल्‍ली, मालूर, हेल्‍लालीज, सोलुर, और निदवंदा तक लोकल ट्रेन से जाया जा सकेगा।दक्षिण पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोकेशन का फाइनल सर्वे लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी जाएगी।

1,699 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान

 रेल मंत्रालय ने कर्नाटक में 93 आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) और आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) बनाने के लिए 1,699 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया है। 49 पर काम शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य की भागीदारी होगी। 
 
राज्य सरकार ने 32 प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने से मना कर दिया। इसके बाद रेलवे ने 14 आरओबी का काम 100% फंडिंग से करने को मंजूरी दी है। शेष 18 के काम को केंद्र की मंजूरी से किया जाएगा, जिस पर 590 करोड़ का खर्चा आएगा।