Movie prime

Ram Mandir Priests Salary : राम मंदिर के पुजारियों की सैलरी तय, अकाउंट में जमा होंगे पैसे, इस चीज की भी मिली अनुमति 

राम मंदिर में रामलला की अष्टयाम सेवा व पूजा-पाठ के लिए नवनियुक्त 20 पुजारियों का वेतन तय कर दिया गया है।
 
Ram Mandir Priests Salary : राम मंदिर के पुजारियों की सैलरी तय, अकाउंट में जमा होंगे पैसे, इस चीज की भी मिली अनुमति 

Ram Mandir Priests Salary : राम मंदिर में रामलला की अष्टयाम सेवा व पूजा-पाठ के लिए नवनियुक्त 20 पुजारियों का वेतन तय कर दिया गया है। पुजारियों को दिया जाने वाला वेतन सार्वजनिक नहीं किया गया है। वेतन की राशि सीधे पुजारियों के खाते में भेजी जाएगी। 

Ram Mandir Priests Salary : राम मंदिर के पुजारियों की सैलरी तय, अकाउंट में जमा होंगे पैसे, इस चीज की भी मिली अनुमति 

इन पुजारियों को प्रशिक्षण की अवधि में 2000 रुपए प्रति माह दिया जा रहा था। इसके साथ ही गर्भ गृह को छोड़कर पुजारियों को राम मंदिर में स्मार्ट फोन लेकर जाने की अनुमति मिल गई है।

पुजारियों की बैठक में यह भी बताया गया कि वीआईपी अथवा समयानुसार श्रद्धालुओं को टीका-चंदन लगाने पर भी कोई रोक नहीं है लेकिन कोई भी पुजारी श्रद्धालुओं द्वारा दिए गये दान की राशि को स्वीकार नहीं करेगा बल्कि दानपात्र में राशि डालने के लिए निर्देशित कर देगा।

राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यह स्थान बैगेज स्कैनर और यात्री सुविधा केंद्र के बीच स्थित है।  यहां रामलला की अनुकृति लगाई गई है, जहां श्रद्धालु सेल्फी ले सकते हैं।