Movie prime

Rajasthan News: हाथरस के बाद सामने आया एक और नया बाबा…दो डंडों से ऐसे करता है इलाज!

 
Rajasthan News

Rajasthan News: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद हर किसी की जुबान पर सूरजपाल उर्फ नारायण सरकार भोले बाबा का जिक्र है। अब राजस्थान में एक नया बाबा सामने आया है। यह बाबा महिलाओं को शर्तिया बेटा होने की गारंटी देता है। यही नहीं, यह बाबा गंभीर से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज का दावा भी करता है। पुलिस जब बाबा को अरेस्ट करने गई तो यह लौंग और केसर से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज करता मिला। बाबा पुलिस को देख फुर्र होने में भी कामयाब हो गया। अब दो दिन से उसका सुराग नहीं है। पंडाल में मौजूद लोगों ने बताया कि बाबा इलाज भी करता है। महिलाओं को बेटा होने की गारंटी भी देता है।

दो डंडों से इलाज करता है ये बाबा

बताया जा रहा है कि इस बाबा का नाम अनिल कुमार गर्ग है। जो भरतपुर जिले के बयाना में दरबार चलाता है। बाबा फरार है और उसका इंतजार घर पर पत्नी और बच्चे को भी है। वहीं, अफवाह है कि बाबा ने भक्तों को गुप्त संदेश दिया है कि जल्द नई जगह उनसे मुलाकात होगी। यूपी में कांड होने के बाद अब राजस्थान में भी बाबाओं पर पुलिस सख्त होने लगी है। बयाना के मुरकी गांव में इस बाबा का आश्रम चल रहा है।

बाबा 2 महीने पहले ही एमपी से भरतपुर आया है। इस बाबा के सेवकों ने बताया कि उसके पास दो तरह के डंडे हैं। एक डंडे को घुमाकर वह कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज का दावा करता है। जहां दर्द होता है, उस जगह को डंडे से दबाया जाता है। इसके बाद बाबा कहता है कि मैंने ऑपरेशन कर दिया है, अब दर्द नहीं होगा। फिर बाबा गुलाब के फूल और लौंग को प्रसाद के तौर पर पीड़ित को देता है।

बाबा दूसरा डंडा भूत भगाने और प्रेत आदि को शांत करने के लिए यूज करता है। बाबा का नंबर भी इलाके में सभी के पास है। वह गर्भवती महिलाओं को 100 फीसदी बेटा होने की गारंटी देता है। यही नहीं, बाबा के दावों के पोस्टर भी इलाके में लगे हैं। पुलिस ने पोस्टरों को हटवाने का काम शुरू किया है। बताया जा रहा है कि बाबा फोन पर लोगों के संपर्क में है। अभी बाबा के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। जिस मकान में बाबा रहता है, उसके मालिक का दावा है कि बाबा ग्वालियर गया है। बाबा अपनी मां से मिलने के बाद लौटेगा।