Rahul Gandhi ने लालू का इस अंदाज में दिया जवाब! शादी को लेकर कही थी बड़ी बात; जानें अब क्या बोले राहुल...
Jun 24, 2023, 10:58 IST

Rahul Gandhi: पटना में विपक्षी एकता की बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने को लेकर खूब बातें की। राहुल गांधी की शादी की बात उठने पर उन्होंने चुटकी ली, ‘राहुल गांधी ने शादी की है या नहीं की है पता नहीं। नहीं किया है तो राहुल गांधी दूल्हा बनें, हम सब बाराती बनेंगे।’ वहीं उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी की तारीफ की लालू ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के मामले में अच्छा काम किया। अब इस बात पर राहुल गांधी भी बोले- पक्का करेंगे, आप बोल रहे हैं तो। बता दें कि बीते दिन पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक आयोजित की गई थी जिसमें विपक्ष के करीब 15 दलों ने हिस्सा लिया। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।