Pithoragarh Road Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत
Jun 22, 2023, 13:05 IST

Pithoragarh Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी लापता हैं। सभी बागेश्वर के सामा से होकरा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फिलहाल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी करीब 600 मीटर गहरे खाई में जा गिरी है। मंदिर दर्शन करने के लिए सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा आ रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ। उनकी गाड़ी इससे पहले ही अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना की गई। कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम में सबसे पहले इसकी सुचना पहुंची जिसमे बताया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। जिसके बाद घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, SDRF और एम्बुलेंस व राजस्व टीमों को भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।