Petrol Diesel Price: मोदी सरकार की बड़ी सौगात, देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Mar 14, 2024, 21:42 IST

Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने लोगों को हल्की राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. यह कटौती 15 मार्च 2024 की सुबह 6 बजे से लागू होगी. इस कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी. इसका मतलब है कि अब पेट्रोल और डीजल के लिए पहले से दो रुपए खर्च करने होंगे. असल में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है. पेट्रोल और डीजल के दामों में विसंगतियां थी कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में विसंगतियां थी। उनका कहना था कि पेट्रोल और डीजल के रेटों में जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और गंगानगर में काफी अंतर था। सीएम ने कहा कि दोनों के दामों में करीब 5 रुपये तक अंतर था। किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब सरकार ने इस विसंगति को दूर करते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में 2 फीसदी की कमी की है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी नई दरें जानकारी के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर इसका 1500 करोड़ रुपए का भार आएगा। 15 मार्च सुबह 6 बजे से राज्यभर में पेट्रोल-डीजल की नई घटी हुई कीमतें लागू होंगी। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा कैबिनेट बैठक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी तक हो गया है। बता दें महंगाई भत्ता बढ़ने से राज्य के 4.40 लाख कर्मचारियों को इसका फायद मिलेगा।