Pension Update: पेंशनर्स को सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर साल 15 फीसदी बढ़ेगा पेंशन, खबर पढ़कर झूम उठेंगे आप
Jul 29, 2023, 12:33 IST

Pension Update: लाखों पेशनर्स को समय-समय पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से कई लाभ दिए जाते हैं। पेंशनधारको को अब राज्य सरकार ने एक बार फिर राहत दी है। आपको यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी की अब से आपकी पेंशन साल में दो बार बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में आपकी पेंशन में 5 प्रतिशत और जनवरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों की पेंशन यानि कि इस हिसाब से हर साल 15 प्रतिशत तक बढ़ेगी। लेकिन आपको ये बता दें कि इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को ही फायदा होगा। इस राज्य में बना नया कानून हाल ही में राजस्थान सरकार ने मिनिमम इनकम गारंटी कानून को लागू किया गया है। इस कानून के आने से राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने ये कानून लागू किया है। इस गारंटी कानून से हर साल पेंशन में बढ़ोतरी होगी। समाजिक सुरक्षा की भी इसके साथ में गारंटी प्रदान की जाएगी। ऐसे होगी पेंशन में बढ़ोतरी राजस्थान सरकार ने बताया कि कर्मचारियों की पेंशन में हर साल दो किश्तों में इजाफा किया गया है। जुलाई महीने में आपकी पेंशन में 5 प्रतिशत और जनवरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। पेंशनर्स को पेंशन लेने के 1 साल के बाद ही लाभ होगा। यानि कि मंजूर की गई तारीख से 1 साल के बाद ही 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने ये बताया कि मनरेगा के तहत आपको अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। अब से 25 दिन का एक्स्ट्रा रोजगार मिलेगा जिसके बाद आप 125 दिन काम कर सकेंगे। सलाहकार बोर्ड का किया गया गठन जानकारी के मुताबिक मिनिमम इनकम गारंटी अधिनियम की निगरानी के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक सलाहकार बोर्ड का भी गठन किया गया है, यह बोर्ड समय-समय पर स्कीम पर निगरानी रखेगा। इसमें रूरल डेवलपमेंट पंचायती राज सेक्रेटरी, सोशल जस्टिस एम्पॉवरमेंट डिपार्टमेंट सेक्रेटरी, प्लानिंग डिपार्टमेंट सेक्रेटरी, फाइनेंस डिपार्टमेंट सेक्रेटरी, गवर्मेंट डिपार्टमेंट सेक्रेटरी आदि होंगे।