New Jerseys For Indian Cricket Team: सामने आई टीम इंडिया की नई जर्सी, एडिडास ने शेयर किया ये वीडियो; आप भी देखें
Jun 1, 2023, 20:45 IST

New Jerseys For Indian Cricket Team: हाल ही में जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास इंडियन क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना है। ऐसे में टीम इंडिया की T20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट की नई जर्सी सामने आ गई है। जर्सी में राइट चेस्ट पर एडिडास का लोगो बना हुआ है। वहीं लेफ्ट साइड में BCCI का लोगो है। दोनों लोगो के नीचे मिड में INDIA लिखा हुआ है। तीनों जर्सी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। बता दें कि नई जर्सी रिलीज़ करने का वीडियो Adidas India ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए ये वीडियो शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए कंपनी ने कैप्शन में लिखा यह एक ऑइकॉनिक मोमेंट, एक ऑइकॉनिक स्टेडियम, नई टीम इंडिया जर्सी का परिचय, वीडियो में देखा जा सकता है कि यह जर्सी मुंबई के ऑइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम से निकलती हुई दिख रही हैं। ये भी पढ़ें : लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक हरियाणा में गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक लाख गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा अपना घर, जानिए इस जबरदस्त स्कीम के बारे में… प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगा आपका पैसाView this post on Instagram