Movie prime

NEET Supreme Court Verdict LIVE: दोबारा नहीं होगी NEET-UG परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

NEET पेपरलीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। 
 
NEET Supreme Court Verdict LIVE: दोबारा नहीं होगी NEET-UG परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

NEET Supreme Court Verdict LIVE:  NEET पेपरलीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि यह साफ हो गया है कि NEET-UG परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET परीक्षा दोबारा नहीं होगी।

दोबारा परीक्षा से बड़ी संख्या में छात्रों पर असर पड़ेगा। कोर्ट ने कहा कि उसने पिछले 3 साल के रिजल्ट से तुलना की है और परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।

कोर्ट के इस आदेश के बाद अब कल से नीट यूजी की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। अदालत ने कहा कि पेपर लीक की बात हजारीबाग में ही साबित हो पाई है। इस मामले में व्यवस्थागत लीक की बात साबित नहीं हो सकी है। 

ऐसे में परीक्षा को रद्द करने की मांग सही नहीं है। बेंच ने कहा कि अब तक 155 छात्रों को ही लीक से फायदा होने की आशंका है। ऐसे में बड़े पैमाने पर छात्रों के भविष्य को अधर में नहीं लटका सकते।