NEET PAPER LEAK: NEET पेपर लीक में CBI की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के प्रिसिंपल सहित 10 लोग गिरफ्तार

NEET PAPER LEAK: NEET पेपर लीक मामले की जांच CBI कर रही है। झारखंड के हजारीबाग में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। ओएसिस स्कूल के प्रिसिंपल उल हक सहित 10 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद इन सभी को पटना ले जाने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में 2 ऑब्जर्वर, 5 पर्यवेक्षक और एक सेंटर सुपरिटेंडेंट, सिटी कॉर्डिनेटर और प्रिसिंपल शामिल है। सभी से पूछताछ जारी है
सीबीआई की टीम उनसे करीब दो घंटे से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को एसबीआई के हजारीबाग स्थित उस ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे। यहां के अफसरों से भी पूछताछ की जा रही है।
इसके पहले बिहार ईओयू की जांच में यह बात सामने आई थी कि हजारीबाग में प्रश्न पत्र कूरियर कंपनी के एक रिमोट एरिया स्थित सेंटर पर पहुंचे थे और इसके बाद प्रश्न पत्रों के ट्रंक बैंक तक ई-रिक्शा से पहुंचाए गए थे। बैंक में भी प्रश्न पत्रों को रिसीव करने से लेकर उनके रखरखाव में लापरवाही की बात कही जा रही है।