Movie prime

NEET Counselling Postponed: NEET UG काउंसलिंग स्थगित, नई डेट पर भी आया अपडेट

NEET UG काउंसलिंग स्थगित, नई डेट पर भी आया अपडेट NEET UG की काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है।
 
NEET Counselling Postponed: NEET UG काउंसलिंग स्थगित, नई डेट पर भी आया अपडेट

NEET Counselling Postponed: NEET UG काउंसलिंग स्थगित, नई डेट पर भी आया अपडेट NEET UG की काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने काउंसलिंग स्थगित कर दी है। 

काउंसलिंग के लिए अभी कोई नई डेट जारी नहीं की गई है। पेपर लीक के आरोपों के बीच परीक्षा रद्द करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके बाद संशोधित तारीख की घोषणा हो सकती है। 

मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (Medical entrance exam NEET-UG) में कई गड़बड़ियों की बात सामने आई है।  24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। 

 जिसमें छात्रों को ज्यादा नंबर दिए जाने का आरोप लगा था।  आरोप ये भी लगा कि कई उम्मीदवारों के नंबरों को गलत तरीके से घटाया और बढ़ाया गया, 

जिससे उनकी रैंक पर प्रभाव पड़ा है। वहीं छह केंद्रों पर परीक्षा में होने वाली देरी की वजह से समय की बर्बादी की भरपाई के लिए 1,500 से ज्यादा छात्रों को  ग्रेस मार्क्स भी दिए गए थे।  जिसके बाद बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन भी हुए।