Movie prime

Movie Adipurush Dialogues: बदले जाएंगे आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग, राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके कहीं ये बड़ी बात!

 
Movie Adipurush Dialogues: बदले जाएंगे आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग,  राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके कहीं ये बड़ी बात!
Movie Adipurush Dialogues: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें मनोज मुंतशिर ने ट्ववीट करके जानकारी दी है कि फिल्म के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे। उन्हें संशोधित किया जाएगा और इसी सप्ताह वो फिल्म में जोड़े जाएंगे। वहीं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आदिपुरुष में मैंने 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद लिखे हैं। लेकिन मेरी पांच पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर डायलॉग बदलने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरा ट्वीट इससे पहले भी आ चुकी थी विवादों में बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का टीजर जारी हुआ था उसको भी दर्शकों ने बहुत ट्रोल किया था। जिसके बाद इस फिल्म के ग्रॉफिक्स में काफी चेंजस किया गया था और फिल्म का बजट भी बड़ गया था। फिर जब इसका ट्रेलर सामने आया तो इसे लोगों का खूब प्यार मिला। हालांकि अब फिल्म के रिलीज होने के बाद फिर मेकर्स को ये बड़ा फैसला लेना पड़ रहा है।