Movie prime

MI-171 Helicopter Crash : वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 26 सैनिकों की मौत

 
MI-171 Helicopter Crash : वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 26 सैनिकों की मौत
MI-171 Helicopter Crash : नाइजीरिया में वायुसेना का MI-171 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में नाइजीरियाई सुरक्षा बल के 26 जवानों की मौत हो गई और 8 घायल हुए हैं। हेलीकॉप्टर ने जुनगेरू से उड़ान भरी थी, जो लुटेरों से हो रही मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को रेस्क्यू कर ले जा रहा था। फायरिंग के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश  एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हुई है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में 11 मृतकों और सात घायलों को ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर “डाकुओं” की गोलीबारी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ