LPG Cylinder Price: 157 रुपए घटे LPG सिलेंडर के दाम, आज से इतने में ही मिलेगा; देखें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट
Sep 1, 2023, 07:49 IST
LPG Cylinder Price: सरकार द्वारा घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम किए जाने के बाद आज सरकारी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं। कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 157 रुपए घटा दिए हैं। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1680 रुपए की जगह 1522.50 रुपए का हो गया हैं। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। कमर्शियल सिलेंडर पिछले महीने भी हुआ था सस्ता जानकारी के लिए बता देन कि पिछले महीने यानी अगस्त में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती हुई थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपये हो गई थी। लेकिन आज हुए बदलाव के बाद कीमत घटकर 1522.50 रुपये हो गई है। यानी आज से 1522.50 रुपये में कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलने वाला है।