Movie prime

LPG Cylinder: सरकार का बड़ा एलान! 450 रुपए में देगी LPG सिलेंडर

राजस्थान में अब खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में LPG सिलेंडर मिलेगा।
 
LPG Cylinder: सरकार का बड़ा एलान! 450 रुपए में देगी LPG सिलेंडर

LPG Cylinder:  राजस्थान में अब खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में LPG सिलेंडर मिलेगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये एलन किया है। पहले उज्जवला योजना और BPCL परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा था, 

लेकिन अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुंचाया जाएगा। राजस्थान के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी LPG सिलेंडर 500 रुपए में दिया जा रहा है।

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने 1 जनवरी 2024 से 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था। जिस पर राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपये की सब्सिडी देकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की शुरूआत की थी.

जिसका दायरा बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब राज्य में सभी राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों मतलब एनएफएसए का लाभ लेने वालों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले परिवार को पक्का मकान बनवाने के लिए एक लाख रुपये सहायता दी जाएगी।  इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनके खुद के पक्क घर नहीं हैं।