Movie prime

Life Insurance Tax : मिलेगी बड़ी सौगात ? नितिन गडकरी की वित्त मंत्री से सीधी मांग

 
Life Insurance Tax : मिलेगी बड़ी सौगात ? नितिन गडकरी की वित्त मंत्री से सीधी मांग

Life Insurance Tax :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। गडकरी ने पत्र में सीतारमण से लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाली GST को खत्म करने की अपील की है। इससे पहले भी ये मांग उठती रही है कि मेडिकल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पर GST नहीं लगनी चाहिए।

संघ की ओर से लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटाए जाने से संबंधित है. वित्त मंत्री को लिखे गए पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है, बीमा कर्मचारी संघ का मानना ​​है कि जो व्यक्ति, परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए अपने जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को कवर करता है, उससे प्रीमियम पर टैक्‍स नहीं लेना चाहिए।
इसी तरह, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर 18% GST, सामाजिक रूप से जरूरी सेगमेंट के बिजनेस ग्रोथ के लिए बाधक साबित हो रहा है। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यूनियन ने लाइफ इंश्‍योरेंस के माध्यम से बचत के लिए अलग-अलग ट्रीटमेंट, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम के लिए इनकम टैक्‍स कटौती को फिर से शुरू करने के अलावा पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर की जेनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों को एकीकृत (Consolidate) करने से संबंधित मुद्दे भी उठाए हैं.