Kolkata Rape-Murder Case: एक रात में लॉकडाउन- नोटबंदी, तो फांसी क्यों नहीं ? कोलकाता मर्डर-रेप मामले पर क्रिकेटर की पत्नी ने उठाये सवाल
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता कांड को लेकर देशभर में आक्रोश है। खेल से लेकर मनोरंजन जगत के सेलेब्रिटी इस वारदात के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने रेपिस्ट को सजा दिए जाने में देरी पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'एक रात में नोटबंदी हो सकती है। एक रात में लॉकडाउन लग सकता है तो एक रात में एक रेपिस्ट को फांसी क्यों नहीं हो सकती।'
इससे पहले युजवेंद्र चहल ने भी इस मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “फंदे पर लटका दो जब तक कि वो मर ना जाए? नहीं… 90 डिग्री पर उसकी टांगे तोड़ो।
उसकी गर्दन की हड्डियां तोड़ दो। उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दो। रेपिस्ट को जिंदा रखो ताकि वो ये सारा टॉर्चर महसूस कर सके। और फिर फांसी पर लटकाओ।”
हालांकि, कुछ देर बाद युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस स्टोरी को हटा दिया था। लेकिन उनकी इंस्टा स्टोरी का यह स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो गया। इस कपल से पहले सौरव गांगुली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी महिला सुरक्षा की मांग करते हुए आवाज उठाई है।