Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान सरकार में मंत्री मीणा ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है मामला

Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीणा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही इस बात का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर वह दौसा और टोंक-सवाई माधोपुर से कोई भी सीट हारते हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। आज मीणा ने X पर पोस्ट किया-'रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।'
किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद थे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से चुनाव लड़वाया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 वह दौसा से हार गए, किरोड़ी लाल 2 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
वह पहले 5 बार विधायक भी रह चुके हैं। उनको बीजेपी ने राज्य में कृषि एवं उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव में दौसा से चुनाव हारने के बाद से ही उनको इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं ।