Jio Increased Price : JIO यूजर्स को लगा जोर का झटका! महंगे हुए अनलिमिटेड प्लान, देखें लिस्ट

Jio Increased Price : टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। 155 रुपए (2GB) वाला प्लान अब 189 का हो गया है। वहीं 239 रुपए (1.5GB) वाला प्लान अब 299 का हो गया है। इसके अलावा 666 रुपए (1.5GB) का 84 दिन वाला प्लान अब 799 रुपए का हो गया है। नए प्लान 3 जुलाई से लागू हो जाएंगे।
कंपनी ने सबसे सस्ते एक महीने के रिचार्ज वाले प्लान में 34 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह 155 रुपये का था, जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार 399 रुपये वाला प्लान 449 का हो गया है। 479 रुपये वाला दो महीने वाला प्लान 579 रुपये का और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है।
सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।कंपनी ने अपने डेटा वाले प्लान भी महंगे किए हैं। 15 रुपये वाला प्लन अब 19 रुपये में मिलेगा। इसमें 1 GB डेटा मिलता है। 25 रुपये वाला 29 में और 61 रुपये वाला 69 रुपये में मिलेगा। 25 रुपये वाले में 2 GB और 61 रुपये वाले में 6 GB डेटा मिलता है।
कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा। वहीं 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में दिया जाएगा। इनके भी नए बिल 3 जुलाई से लागू होंगे।